Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:बाबूगढ़ थानाक्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में शुक्रवार सुबह खेत में 20 फुट का अजगर निकलने से किसानों में हड़कंप मच गया। किसानों ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम में अजगर को पकड़कर गढ़ वन क्षेत्र में छोड दिया।
क्या है मामला
कनिया कल्याणपुर निवासी मोहन शर्मा शुक्रवार सुबह अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। इस दौरान उन्हें खेत में विशालकाय अजगर दियाई दिया, जिसे देखकर उनकी चीख निकल पड़ी। चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान भी वहां पहुंचे तो अजगर को देखकर हड़कंप मच गया।
किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विशालकाय अजगर को पकडऩे में टीम के भी हाथ पांव फूल गए। काफी देर तक कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा, जिसे बाद में गढ़ के वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
टीम ने काफी मशक्कत कर पकड़ा
जिला प्रभागीय वन अधिकारी संजय कुमार मल्ल ने बताया कि अजगर करीब 20 फुट लंबा था और काफी वजन भी था, जिसके कारण टीम को अजगर को पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।