Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की सोमवार की तड़के 25 हजार रुपए के एक ईनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बदमाश पर चोरी, लूट, डकैती सहित हत्या के प्रयास के अलग अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक चोरी की बाईक और तमंचा कारतूस बरामद किया है।
क्या है मामला
सीओ गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट थी और चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश फुलड़ी नहर के पास से जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम फुलडी नहर के पास पहुंची। इसी बीच पुलिस को संदिग्ध हालत में बाइक सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायरिंग की। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कौन है घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम असद पुत्र अमीर अहमद बताया है। वह मेरठ के नौचंदी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
शातिर अपराधी है घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा/अपराधी है 03 मार्च 23 को थाना हापुड़ नगर क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना में वांछित चल रहा था। जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद मेरठ व हापुड़ में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास एवं आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।