Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:बाबूगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगों ने 4.20 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार गांव बछलौता निवासी पीड़ित ने बताया कि उसके व्हाट्स एप पर नौकरी के लिये एक मैसेज प्राप्त हुआ । आरोपी ने पीड़ित को टेलीग्राम एप पर जोड़ा । उन्होंनें 7 बैंक खातों में उससे 4,20,000 रुपये ट्रासफर कराए। लेकिन नौकरी नहीं लगी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।