Hapur News Khabarwala24NewsDholana (Hapur): धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर खिचरा में एटीएम पर पैसे निकालने गए एक व्यक्ति का पासवर्ड देखकर और एटीएम कार्ड बदलकर 73 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
क्या है मामला
गढ़मुक्तेश्वर निवासी शैलेंद्र जयंत ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह शेखपुर खिचरा में जाॅब करता हैं। 27 फरवरी की शाम को वह अपनी ड्यूटी से लौट रहा था। अचानक पैसे निकालने के लिए एटीएम खिचरा ( इंडिया 1) में गया तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति पहले से ही खड़ा हुआ था। रिपोर्ट में बताया गया कि जो देखने में संदिग्ध लग रहा था उसने पहले पीड़ित का एटीएम का पासवर्ड देख लिया और चालाकी से एटीएम भी बदल दिया तथा उसके खाते से करीब 73000 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इस मामले का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।