Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छिजारसी टोल प्लाजा पर एक कार चालक ने पिछले दिनो टोल प्लाजा पर कार्यरत शिफ्ट इंचार्ज को टक्कर मारी और रौंदते हुए फरार हो गया था। पुलिस ने वारदात का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
पिछले दिनो छिजारसी टोल प्लाजा पर शिफ्ट इंचार्ज शेखर यादव अपना कार्य कर रहे थे। जब वह किसी कार्य के लिए टोल की ओर आ रहे थे। उसी दौरान एक कार तेज गति से आई और उन्हें टक्कर मारकर रौंदते हुए निकल गई। इससे पहले इंचार्ज ने कार से बचने का पूरा प्रयास किया था। वहीं, शोर की आवाज सुनकर मौके पर अन्य टोलकर्मी पहुंचे। तब तक कार चालक कार को लेकर मौके से लेकर फरार हो गया। टोलकर्मियों ने घायल को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
दस हजार रुपये का इनाम घोषित
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच करने पर पता चला कि आरोपी जनपद गौतमबुद्धनगर के सौरखा सेक्टर-115 निवासी सोनू उर्फ सतपाल है। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।