Hapur News Khabarwala 24 News Hapur(कमल सैफी): अंतरराष्ट्रीय महेश्वरी कपल क्लब के द्वारा सीमा पर तैनात रहकर दिन-रात देश की रक्षा करने वाले जवानों को अंतर्राष्ट्रीय कपल क्लब की सदस्य 55 हजार राखियां भेजेंगे इसके लिए क्लब ने एक धागा स्नेह का फौजी भाइयों के नाम बहनों का पैगाम कार्यक्रम की शुरुआत की है दस अगस्त तक क्लब की 125 शाखों से राखियां एकत्र की जाएगी जिन्हें बारह अगस्त तक सेना के मुख्यालय भेजा जाएगा
जिला अध्यक्ष आशा सोमानी ने बताया कि हापुड़ क्लब से 601 राखियां तैयार की गई है ताकि सरहद पर खड़े जवानों को राखी भेजी जा सके उन्होंने बताया कि राखियां 12 अगस्त तक मुख्यालय भेज दी जाएंगी राखी भेजने वालों में सरोज हेमलता विमला बीना सुधा रीमा नीलम गीतेश राजकुमारी कृष्णा मंजू लता प्रेमा विनय संतोष पूनम ग्रोवर सरला अरुणा आदि शामिल रहे।