Hapur News Khabarwala24 News Hapur:अभ्युदय योजना के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस की कोचिंग के लिए मंगलवार को 6 कमेटियों ने 1031 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 792 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए। एक जुलाई से कोचिंग का सत्र शुरू होना है।
अभ्यार्थियों का हुआ साक्षात्कार
अभ्युदय योजना में कोचिंग का केंद्र एसएसवी पीजी कॉलेज में बनाया गया है। दस जून तक आवेदन मांगे गए थे, जिसमें कुल 1031 आवेदन सही पाए गए। मंगलवार को अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। विकास भवन में 06 कमेटियों ने साक्षात्कार लिए। इसमें 4 कमेटी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा का साक्षात्कार लिया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ प्रेरणा सिंह, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, एसडीएम धौलाना संतोश उपाध्याय, एसडीएम गढ़ अंकित कुमार वर्मा द्वारा की गई। एक कमेटी द्वारा जेईई व नीट का साक्षत्कार लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय और समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार द्वारा की गई।
रविवार को मेरिट के आधार पर घोषित किया जाएगा परिणाम
समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि साक्षात्कार का परिणाम रविवार को मेरिट के आधार पर घोषित किया जाएगा। इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएगी।