Hapur News Khabarwala24 News Hapur : मेरठ रोड पर दोनों फाटकों के बीच पंचशील कालोनी के बाहर बनाए जा रहे अंडरपास के विरोध में सोमवार को भी धरना जारी रहा। एडीएम संदीप सिंह व रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया। इस दौरान एडीएम ने रेलवे अधिकारियों व नगर पालिका अधिकारी भी मौजूद थे। अफसरों ने कालोनीवासियों को आश्वासन दिया कि इस समस्या का कुछ न कुछ निस्तारण कराया जाएगा।
मेरठ रोड स्थित पंचशील कालोनी के पास फाटक संख्या- 41 पर अंडरपास निर्माण किया जाना है। रेलवे लाइन के नीचे सीमेंट के बॉक्स भी स्थापित किए जा चुके हैं। लेकिन अंडरपास बनने से पंचशील कालोनी के गेट बंद होने के कारण लोगों ने इसका विरोध जताकर कार्य रुकवा दिया। पिछले दस दिन से अंडरपास के विरोध में कालोनीवासी धरना दे रहे हैं।
सुनवाई न होने पर जिला प्रशासन, विधायक, उत्तर रेलवे के मुख्यालय पर भी शिकायत की गई और कालोनी के सभी घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए गए। मामले की जानकारी होने पर सोमवार को एडीएम संदीप सिंह, रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर प्रदीप कुमार शर्मा सहित तहसील व नगर पालिका के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

कालोनी के लोगों ने उन्हें बताया कि अंडरपास निर्माण होने से कालोनी का रास्ता बंद हो जाएगा, जिससे कालोनी में रहने वाले करीब 200 परिवारों का आवागमन बंद हो जाएगा। इस पर एडीएम संदीप सिंह ने रेलवे अधिकारियों अफसरों, नगर पालिका, तहसील प्रशासन के अफसरों से वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों का वार्ता की गई है इस समस्या का समाधान कारया जाएगा ताकि अंडर पास भी बन जाए और लोगों को परेशानी भी न हो। रेलवे अफसरों का कहना है कि इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार ही कार्य कराया जाएगा।