Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महिला अधिवक्ता व उसके पिता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया और तहसील चौपला पर जाम लगाकर मुकदमा वापस लिए जाने की मांग की गई। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई। गाजियाबाद, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर की बार एसोसिएसन ने भी हापुड़ बार एसोसिएशन को समर्थन दिया है।
आपको बता दें कि महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच चार दिन पूर्व हुआ विवाद काफी बढ़ गया है। जिसके चलते अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ लामबंद है। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को भी न्यायिक कार्य नहीं किया और तहसील चौपला पर जाम लगा दिया और जोरदार नारेबाजी की। बताया गया कि एक सिपाही द्वारा महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद भी पुलिस ने उल्टा अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। आरोप है कि इतना ही नहीं थाना प्रभारी द्वारा वकीलों के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ दर्ज मुकदमा तुरंत वापस लेने और आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई कराने व थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई। अधिवक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान में किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा।
वहीं जाम के कारण वाहनों की लंबी लंबी कतार कर लग गई थी। उधर जाम लगने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं से वार्ता कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।