Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें महिला अधिवक्ता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमें की निष्पक्ष जांच कराने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।
ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने बताया कि हापुड़ बार की महिला सदस्य अधिवक्ता हेमलता के परिजन के साथ छह मई को कुछ लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा पिलखुवा कोतवाली में दर्ज कराया गया था। इस मुकदमें की विवेचना थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा स्वतंत्र रूप ना किये जाने के कारण थाना कोतवाली को स्थानान्तरित कर दी गई थी।
आरोप लगाया गया कि विवेचक स्वतंत्र रूप से विवेचना नही कर रहे हैं और राजनैतिक दबाव के कारण उक्त केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने की कोशिश कर रहे। जिस कारण पीड़ित का विश्वास नहीं रहा है ऐसी स्थिति में उक्त केस में अभियुक्तगण के विरुद्ध कार्यवाही ना होने के कारण अधिवक्ताओं में रोष है। एेसी स्थिति में पीड़ित अपने केस की विवेचना अन्य स्वतंत्र सक्षम अधिकारी से कराना चाहती है। अधिवक्ताओं ने विवेचना स्थानांतरित कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी कराए जाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने बताया कि एसपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।
यह रहे मौजूद
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एनुल हक, सचिव नरेंद्र शर्मा, सत्यपाल सिंह तोमर, संजय कंसल, अनिल आजाद, भोपाल सिसोदिया, अजित चौधरी, संजय कुमार मित्तल, रामनिवास, नवनीत सहलोत, विकास त्यागी, मनोज भैया, रमेश चंद्रा, पुरुषोत्तम वर्मा आदि मौजूद थे।