Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों, तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायालयों में बुधवार 30 अगस्त को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
हापुड़ बार एसोसिएशन जनपद हापुड़, बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्तागणों पर हापुड़ पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के संबंध में मंगलवार को हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन कुंवर पाल शर्मा एडवोकेट एवम् संयोजक विनोद कुमार चौधरी एडवोकेट द्वारा फोन पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण से हुई बार्ता के उपरान्त निर्णय लिया गया कि हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश हापुड़ बार एसोसिएशन जनपद हापुड़ व बार एसोसिएशन गाजियाबाद के अधिवक्तागणों पर हापुड़ पुलिस के द्वारा लाठी चार्ज कर घायल किए जाने पर घोर निन्दा व भर्त्सना करती है तथा पुलिस द्वारा किये गये उक्त कृत्य की घोर निन्दा करते हुऐ केन्द्रीय संघर्ष समिति मांग करती है कि दोषी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुऐ उनका निलंबन किया जाए व अधिवक्ता प्रियंका त्यागी व उनके पिता जी पर दर्ज मुकदमें को निरस्त किया जाए।
हाई कोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति हापुड़ बार एसोसिएशन, हापुड़ एवम् बार एसोसिएशन गाजियाबाद का पूर्ण समर्थन व सहयोग प्रदान करती है। यह भी निश्चय किया गया कि पुलिस द्वारा उक्त कृत्य के विरोध में एवम हापुड़ बार एसोसिएशन, हापुड़ व बार एसोसिएशन गाजियाबाद के समर्थन में 30 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने की निंदा
हापुड़। राज्य विधिक परिषद के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए स्थानातंरण किए जाने की मांग की है।
परिषद के अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हापुड़ न्यायालय परिसर में 29 अगस्त को पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं के साथ साथ अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया गया है। जिसमें बहुत से अधिवक्ता घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि ज्ञात हुआ है कि अधिवक्ता गण प्रत्येक दिवस की भांति अपना न्यायिक कार्य कर रहे थे तथा शांतिपूर्वक धरने के बाद वापस लौट रहे थे, उसी समय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और बार काउंसिल उत्तर प्रदेश घटना की घोर निंदा करती है। बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक व अन्य दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभावी कार्रवाई करते हुए उनका स्थनांतरण अन्यत्र किए जाने के लिए आदेश पारित करने का कष्ट करें, ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।
राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ने मुख्य सचिव को भेजा पत्र
हापुड़। राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अनुराग पांडे ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजते हुए बताया कि 29 अगस्त को जनपद हापुड़ के न्यायालय परिसर में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें आस-पास के जनपद गाजियाबाद, मोदीनगर व हापुड़ के कई अधिवक्ता घायल भी हुए है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अधिवक्तागण अपने कचहरी परिसर में अपना न्यायिक कार्य सुचारू रूप से संपादित कर रहे थे तथा कुछ अधिवक्तागण शान्तिपूर्वक धरने से वापस लौट रहे थे, इसी बीच पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर न्यायालय परिसर में बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया। जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इस घटना की घोर निंदा करती है। अनुरोध है की प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु जनपद हापुड़ के संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही योजित करते हुए उनका स्थानांतरण हापुड़ से अन्यत्र स्थान पर अविलंब करने हेतु निर्देश जारी करने की कृपा करें।