Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: नगर के मोहल्ला सिकंदर गेट पर पुलिस चौकी के बराबर में पीपल के पेड़ पर दो दिन चील से लटकी हुई थी। जिसकी सूचना कसेरठ बाजार स्थित पक्षियों के अस्पताल पर मिली। अस्पताल पदाधिकारी एवम पक्षी प्रेमी तुषार जैन ने मौके पर दिखवाया तो चील बहुत ऊंचाई पर लटकी हुई थी ।
पालिका की टीम क्रेन के साथ मौके पर पहुंची
आनन फानन में इस संबंध में नगर पालिका के अधिकारियों से संपर्क किया की उनको एक क्रेन दी जाए । कुछ ही देर में पक्षी अस्पताल और नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन द्वारा चील को पेड़ से उतारा गया ।
चील का किया जा रहा उपचार
अस्पताल के चिकित्सक निशांत कौशिक द्वारा चील का इलाज किया गया चील फिलहाल ठीक है मांझे से थोड़े से उसके पंख कट गए है उसका इलाज करके 3-4 दिन में उसी छोड़ दिया जाएगा ।
चाइनीज मंजे पर रोक लगाने की मांग
अस्पताल के पदाधिकारियों ने प्रशासन से चाइनीज माझे पर सख्ती से रोक लगाने के अपील की है । उनका कहना है कि इस मांझे से किसी की भी जान जा सकती है। पक्षियों के अस्पताल के पदाधिकारियों ने नगर पालिका का आभार व्यक्त किया।