Hapur News Khabarwala24 News Hapur: थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव उबारपुर पड़ाव के पास थककर सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चचौई निवासी नवीन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज में बताया कि उसके पिता किरणपाल सिंह(65 वर्षीय) कीटनाशक दवा खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर गांव उबारपुर पड़ाव पर गए थे। वहां पहुंचने के बाद भयंकर धूप और गर्मी के कारण उन्होंने बाइक को एक दुकान के सामने खड़ा कर दिया और खुद सडक़ किनारे छांव में बैठकर आराम करने लगे। इसी दौरान आ रही एक बाइक अनियंत्रित हो गई और बुजुर्ग के टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद बाइक सवार बाइक समेत फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसकी तलाश की जा रही है।