Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: लायंस क्लब हापुड़ ने एक और सराहनीय निर्णय लिया है। क्लब अब शहर के प्रमुख स्थानों पर प्याऊ लगवाएगा। जिससे गरीबों को गर्मी में शीतल जल मिल सके। इसकी घोषणा लायनस्टिक वर्ष 2023-24 की प्रथम बोर्ड मीटिंग में की गई।

सेवा कार्य करना ही परम उद्देश्य रहेगा
लायनस्टिक वर्ष 2023-24 की प्रथम बोर्ड मीटिंग लॉयन अनिल अग्रवाल के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बोर्ड मीटिंग में बोर्ड मेंबर्स और पास्ट प्रेसिडेंटस की उपस्थिति से एहसास हुआ कि उनका स्नेह, आशीर्वाद और प्यार हमेशा हमारे साथ बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा । नई बोर्ड टीम द्वारा समूचे क्लब को विश्वास दिलाया गया कि उनका परम उद्देश्य सेवा कार्य करना ही होगा और हमारे द्वारा हर महीने शहर के लोगों के लिए कोई न कोई बड़े सेवा कार्य किए जाएंगे । नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन एसएम द्वारा मीटिंग में 2023-24 के लिए स्थायी प्रोजेक्ट और कमेटी को चलाए जाने वाले चेयरमैन की भी घोषणा की गई ।लायन सचिव सुरेश गुप्ता द्वारा अगले वर्ष के बजट की प्रस्तुति की जिसे सर्वसमिति से पास कर दिया गया ।

इन स्थानों पर लगाए जाएंगे प्याऊ
लॉयन संजय कृपाल द्वारा स्थायी प्रोजेक्ट लगाए जाने के सुझाव पर अध्यक्ष लायन सचिन(एस.एम.) द्वारा लायंस प्याऊ चलाए जाने की घोषणा की ।जिसको सर्वसम्मति से पास कर दिया गया और शहर में जहां आवश्यक है वहां लायंस प्याऊ लगाए जायेंगे । जिसके लिए कुछ जगहों को चिन्हित भी कर लिया गया है । जैसे की कलेक्ट्रेट, आर्य समाज मंदिर , रेलवे स्टेशन , सी.एम.ओ. ऑफिस , ए.के.पी. इंटर कॉलेज आदि इसके लिए क्लब द्वारा पूरी व्यवस्था कर ली गई है और बहुत जल्दी क्लब द्वारा शहर मे जगह जगह लायंस प्याऊ (वाटर कूलर ) लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी
लायंस क्लब के नवनियुक्त सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम 16 जुलाई को किया जाएगा जो डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट अफसर की मौजूदगी मे मनाया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य कैंप चेयरमैन संजीव गोयल द्वारा बताया गया कि 22 जुलाई को बच्चों का ऑय विज़न कैम्प लगाया जायेगा और 30 जुलाई को धर्मशिला हॉस्पिटल के साथ में मिलकर एक कैंसर जांच शिविर आर्य समाज मंदिर पर लगाने का भी प्रावधान है । साथ ही लायन कोषाध्यक्ष प्रणव आर्य द्वारा तीज उत्सव को तीज कार्निवाल के रूप मे मनाए जाने की जानकारी दी और सभी से अनुरोध किया की अधिक से अधिक संख्या मे अपने परिवार के साथ आये और इस कार्यक्रम को सफल बनाये ।

वरिष्ठ सदस्यों ने प्रोत्साहित किया
बोर्ड मीटिंग में सभी सीनियर मैंबर्स लायन आनंद आर्य , लॉयन प्रमोद गर्ग , लायन भरत कृपाल, लॉयन प्रदीप गुप्ता , लायन नरेश शर्मा ,लायन विजय अग्रवाल सभी ने टीम को अपना आशीर्वाद और सुझाव दिए और क्लब को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया ।
यह रहे मौजूद
मीटिंग में लायन आनंद आर्य , लायन डॉ. डी.के.वशिष्ठ , लायन नरेश शर्मा , लायन प्रमोद गर्ग , लायन चक्रवर्ती गर्ग , लायन भरत कृपाल ,लायन विजय अग्रवाल , लायन रविंद्र गर्ग , लायन राकेश गर्ग , लायन अशोक माहेश्वरी , लायन अशोक गुप्ता , लायन जीतेन्द्र माहेश्वरी , लायन अजय मित्तल , लायन सुभाष अग्रवाल , लायन सुरेश कुमार गुप्ता , लायन राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल , लायन प्रदीप गुप्ता , लायन विकास अग्रवाल , लायन अनिल गुप्ता जी (टीटू जी) ,लायन नीलकमल कोहली , ,लायन अतुल गुप्ता , लायन अशोक चौकड़ायत ,लायन संजय गर्ग , लायन संजीव गोयल , लायन राजीव सिंघल , लायन सुबोध आर्य , लायन विजय कृषक गोयल , लायन पदम् गर्ग ,लायन डॉ, दुष्यंत बंसल , लायन अतुल गोयल , लायन अतुल चौकड़ायत , लायन अमित कृष्ण गर्ग (सी.ए.) , लायन सौरभ अग्रवाल , लायन प्रशांत मांगलिक , लायन अनुज जैन , लायन अखिलेश गर्ग आदि सभी ने लायन अनिल अग्रवाल को इस मीटिंग के आयोजन के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।