Hapur News Khabarwala24 News (Garhmukteshwar) Hapur: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव बागड़पुर स्थित एक मकान में महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े लूटपाट किए जाने की सूचना फर्जी निकाली। आभूषण भी सूचना देने वाले के घर में ही मिल गए। पुलिस ने सूचना देने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिया।
क्या है मामला
पुलिस को सूचना मिली कि थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम बागड़पुर में एक महिला को बदमाशों ने बंधक बनाकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाश सोने-चांदी के आभूषण एवं तीन लाख रुपये लूट कर ले गए। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में हुआ फर्जी लूट की सूचना देने का खुलासा
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने गहनता से जांच / छानबीन की। आसपास के लोगो से भी जानकारी की गई एवं सूचनाकर्ता (शिवम) से एफआईआर पंजीकृत करने के लिये तहरीर देने के लिए कहा गया, लेकिन उसने तहरीर नहीं दी। इस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस टीम ने गहराई से जांच करते हुए निरन्तर तथ्यों पर पूछताछ की गई तो सूचनाकर्ता ने बताया गया कि उसकी भाभी के समस्त जेवरात घर पर ही पड़े मिल गए है और उनकी अलमारी में कोई रूपये नही थे, न ही कोई रुपये चोरी / लूटे गए हैं।
पुलिस ने बताया कि पारिवारिक व्यक्तिगत कारण से फर्जी सूचना देना स्वीकार किया। जांच में मामला झूठा पाया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि फर्जी सूचना देने के आरोप में ग्राम बागडपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी शिवम को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।