Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: पिछले काफी दिनों से नगर पालिका हापुड़ में मुख्य सफाई निरीक्षक का पद रिक्त चल रहा था। शासन ने यहां इस पद पर संभल से अावेश कुमार को तैनात किया है। जबकि यहां से कई अन्य अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। पिछले दिनों नगर पालिका की बोर्ड की बैठक के दौरान चर्चा में आए कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार का भी तबादला आगरा नगर निगम कर दिया गया है। जबकि परिवहन विभाग में खाली चल रहे दो एआरटीओ पद पर भी तैनाती कर दी गई है।
शासन ने यहां तैनात नगर पालिका हापुड़ के जलकल विभाग के सहायक अभियंता डी.के.सत्संगी को चित्रकूट मंडल जल संस्थान बांदा के लिए तबादला किया है। पिछले दिनों हुई नगर पालिका की बोर्ड की बैठक में विधायक सदर विजयपाल आढ़ती के सवाल पर अजीबो गरीब जवाब देने वाले कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार का तबादला नगर निगम आगरा किया गया है। यहीं वीर राज सिंह यादव को नगर पालिका परिषद एटा से भेजा गया है। संभल नगर पालिका से मुख्य सफाई निरीक्षक आवेश कुमार को यहां भेजा गया है। सुभाष चंद्र को नगर निगम आगरा से हापुड़ कर निर्धारण अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।
एआरटीओ प्रशासन और प्रवर्तन भी हुए नियुक्त
हापुड़। परिवहन विभाग में काफी समय से एआरटीओ प्रशासन और प्रवर्तन पद खाली चल रहे थे। शासन ने इस पद पर मुरादाबाद में तैनात छवि को एआरटीओ प्रशासन और लखीमपुर में तैनात रमेश कुमार चौबे को एआरटीओ प्रवर्तन के पद पर तैनात किया गया है।