HAPUR NEWS Khabarwala 24 News HAPUR: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा बृहस्पतिवार को जिले के छह केंद्रों पर होगी, दो पालियों में 2609 छात्र पंजीकृत हैं। परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा। केंद्र के अंदर इलैक्ट्रॉनिक्स डिवाइस व अन्य उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सुबह की पाली 9 से 12 और दूसरी पाली दोपहर दो से पांच बजे तक चलेगी। छह केंद्रों पर नकलविहीन व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों को सीसीटीवी से लैस किया गया है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झंासी को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। एक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इसके लिए छह सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। साथ ही सचल दल की टीम को भी तैनात किया गया है। टीम का प्रभारी डीआईओएस को नियुक्त किया गया है। टीम परीक्षा केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण करेगी।
नकलविहीन संपन्न करायी जाएगी परीक्षा-
बीएड की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न करायी जाएगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है, दो पालियों में छात्र परीक्षाओं में शामिल होंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।–पीके उपाध्याय, डीआईओएस।