Hapur News Khabarwala24 News Hapur : युवाओं में बुलेट बाइक का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। युवा बुलेट खरीदकर उसके ऑरिजनल साइलेंसर को हटवाकर पटाखे या गोलियों जैसी आवाज निकालने वाले साइलेंसर लगवा रहे है, जिससे कान फोडू आवाज निकल रही है, इससे राहगीर, आमजन परेशान हो रहे है। ऐसे तेज आवाज करने वाले साइलेंसरो पर पाबंदी लगाई गई है, बावजूद इसके युवा बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने आपरेशन पटाखा अभियान चलवा रखा है। जनपदीय पुलिस और यातायात पुलिस ने फटाका फोड आवाज वाली दर्जनों बाइकों को जब्त किया है। इन बुलटों के पटाका फोड आवाज वाले साइलेंसरों को नष्ट किया गया और ऑरिजनल साइलेंसर इन बुलटों में लगवाए गए।
यातायात पुलिस ने एेसी बुलेट बाइकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पटाखा फोड़ने वाले एवं तेज़ आवाज़ करने वाले बुलेट के साइलेंसर को जब्त कर पुलिस लाइन में इन साइलेंसरों को बुलडोजर से नष्ट कराया।
बुलेट की तेज आवाज से राहगीर परेशान :
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने तेज़ आवाज़ करने वाले एवं पटाखा फोड़ने वाले बुलेट साइलेंसर को जप्त कर यह कार्यवाही की। बता दे कि कुछ दिन से शहर की सड़कों पर फर्ऱाटे से दौड़ लगती व तेज आवाज़ बुलेट से राहगीर परेशान थे। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बुलेट चालकों को पकड़ा और उनके साइलेंसर को ज़ब्त किया। यातायात पुलिस ने बताया कि बुलेट में लगे अमानक और अवैध साइलेंसर आम जन को परेशान करते हैं जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं राहगीरों को परेशानी होती है ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी एवं उनके साइलेंसर को ज़ब्त कर भारी चालान बनाया जाएगी।
क्या कहते हैं यातायात प्रभारी
यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि शहर में फर्राटे से तेज ध्वनि करते हुए बुलेट सवार लोगों को परेशान करते हैं। इसको लेकर एसपी अभिषेक वर्मा ने निर्देश पर एेसी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रतिदिन ऐसे वाहनों को चिन्हित कर पकड़ा जा रहा है, जो तेज शोर कर लोगों को परेशान करते हैं। भविष्य में भी बुलेट से पटाखे छोड़ते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।