Thursday, April 24, 2025

Hapur News बारिश में रहे सावधान, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur News Khabarwala24 News Hapur : ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ गजेन्द्र सिंह बघेल ने बरसात के समय होने वाली विद्युत दुर्घटना संबंधित कुछ सावधानियां बरते जाने की सलाह दी है, ताकि कोई दुर्घटना न हो।

-बिजली के खंभों को छुने से बचे तथा बच्चों की विशेष सावधानी रखें। बच्चों को बिजली के तारों व खंभों के आस-पास ना खेलने दें यह खतरनाक हो सकता है

-बिजली के खंभों से मवेशियों को ना बांधे ।

– यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी पंडाल/टेंट ना लगाए तथा कोई भी प्रोग्राम विद्युत लाइन से उचित दूरी पर ही करें ।

– नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।

– खेत की मेड़ , पाल पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे ।

– बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई अथवा संबंधित सब-स्टेशन पर सूचना दे।

ad
ad

-यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करे ।

-यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने या छंगाई { पाला } करने से बचे अथवा ना करे।

-ट्रांसफार्मर , लाइनो पर बम्बू से या किसी अन्य वस्तु से अंकोड़ {कुंडी, कटिया} नहीं डाले हेवी लाइनों पर रिसाव होने से ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है ।

-किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें ।

-यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीचे हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब-स्टेशन पर सूचना दे ताकि समय रहते सुधार हों सके ।

– बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंड्रीवॉल में अतिक्रमण ना करे हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।

– घर में विद्युत उपकरण मानक के अनुसार व अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।

– घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे।

– अपने सभी स्विच , एमसीबी , इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लावे व लगावें ।

-बगैर जानकारी के किसी भी विधुत उपकरण को छुने या खोलने से बचे ।

-याद रखें घरों में अग्निकांड कि भी अधिकतर दुर्घटनाएं शॉर्ट सर्किट से ही होती हैं। अतः अपने घर कार्यस्थल अथवा दुकानों इत्यादि में विद्युत सुरक्षा जांच जरूर करा लें।

 

– यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने के लिए यह करें

-सबसे पहले अपने आप को किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते (जो भीगे ना हो तथा जूतों पर कोई भी धातु ना लगी हो) पहने फिर किसी इंसुलेटेड डंडे ( प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों ) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे।

-यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।

-व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।

add Hapur News बारिश में रहे सावधान, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी Hapur News बारिश में रहे सावधान, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी Hapur News बारिश में रहे सावधान, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles