khabarwala24 News Hapur : Hapur News भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें जन्तर मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की। इसके साथ साथ किसानों की समस्या को जोरशोर से उठाया।
भाकियू के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता नगर पालिका स्थित एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। जहां एसडीएम सुनीता सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
महिला पहलवानो को न्याय दिलाने की मांग
ज्ञापन में बताया गया कि यौन शोषण प्रकरण में सात महिला खिलाड़ियों को जन्तर मंतर पर आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की है।
गन्ना किसानों को भुगतान दिलाने की मांग
ज्ञापन में बताया गया कि किसानों का ब्रजनाथपुर, सिंभावली शुगर मिल पर गन्ना किसानों का 575 करोड़ रुपये बकाया है। भुगतान न मिलने से किसान परेशान हैं। जबकि सरकार का 14 दिन में गन्ना भुगतान करने का नियम है। उसके बाद भी जनपद के किसान परेशान हैं। जबकि अगौता एवं नंगला मल शुगर मिल से सही भुगतान मिल है। सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल से जल्द से जल्द किसानों का भुगतान कराया जाए।
बेसहारा गोवंश को पकड़वाने की मांग
किसान यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने मांग की कि बेसहारा गोवंशों को पकड़वाया जाए। इससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। सरकार के भी आदेश हैं कि बेसहारा गोवंश को पकड़ कर गो आश्रय केंद्र में भेजा जाए,लेकिन उसके बाद भी बड़ी संख्या में गोवंश सड़कों पर धूम रहे हैं और किसानों की फसल को चौपट कर रहे हैं। खेतों में काम करने वालों को घायल कर रहे हैं।
निराश्रित पशुशालाओं में व्यवस्था बेहतर की जाए
ज्ञापन में बताया गया कि तहसील गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से निराश्रित पशुशालाएं हैं। लेकिन वह समूचित व्यवस्था नहीं है। इनमें बेहतर व्यवस्था कराई जाए।
क्या बोली एसडीएम
एसडीएम सुनीता सिंह ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को जल्द उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा और किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर पुष्पेंद्र चौधरी, रेनू ठाकुर, ममता, नीलम त्यागी, नत्थी सिंह सैनी, ओमवीर सिंह, अमरपाल सिंह, अमजद खां, गजेंद्र सिंह, अंजू शर्मा, सुषमा शर्मा, ओमकार सिंह, रामबीर सिंह, चौधरी दयापाल सिंह, तेजिंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, सैंसरपाल, राज कुमार, अमरपाल सैनी, मोहन सिंह, योगेंद्र आदि मौजूद थे।