Hapur News: Khabarwala24News Hapur: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और सदस्यों ने पटना मुरादपुर बिजली घर का घेराव किया। आरोप है कि ग्रामीण अंचल के ग्रामीणों से बिजली चोरी की जांच के नाम पर उगाही और अभद्रता की जा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। अधिकारियों से वार्ता भी विफल रही।
अफसर नहीं देते संतोषजनक जवाब
भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने आरोप लगाया कि एसडीओ तृतीय ग्रामीणों से अभद्रता करते हैं। बिजली न आने पर यदि उन्हें कोई फोन मिलाता है तो संतोषजनक जवाब न देकर उल्टा उपभोक्ता के घर की चैकिंग करने की धमकी देते हैं। कई अवर अभियंताओं की चार्ज शीट जारी हो गई है। लेकिन जिले के उच्चाधिकारी इन अवर अभियंताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे।
विजीलेंस टीम पर ग्रामीणों का शोषण करने का आरोप
जिला संयोजक अमरेंद्र सिंद्धू ने कहा कि विजिलेंस ग्रामीणों का शोषण कर रही है। जांच के नाम पर डराकर उगाही हा रही है। इसकी वीडियो भी मिली है, जिसे अधिकारियों को भेजा गया है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। किसानों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि उनके गन्ना भुगतान पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन समस्याओं के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पटना मुरादपुर बिजलीघर और उप खंड अधिकारी कार्यालय का घेराव किया।
अनिश्चितकालीन धरने का किया एेलान
विद्युत निगम के अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता समस्याओं के समाधान की मांग पर अड़े रहे। शाम तक मांग पूरी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरने का एेलान कर दिया।
धरने पर यह रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन करने वालों में सुनील त्यागी, पपेंद्र सिंह, मोनू बालियान, संदीप सिंह, मनवीर सिंह, शेरू चौधरी, जाकिर खान, यामीन, विपिन जाटव, बलराम सिंह, राजीव त्यागी, मुकुल, मुनेंद्र सिंह, अजय चौधरी, राजीव त्यागी, मुकेश त्यागी, शोकीन, ताहिर, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे।