Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: भारतीय किसान यूनियन किसान सेना (अ) के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि किसानों के निजी नलकूपों पर जबरन बिजली मीटर लगाए जाने तथा बिजली कर्मचारियों द्वारा किसानों से अच्छा सलूक न करते हुए समस्या पैदा की जा रही है। विद्युत विभाग अपने मनमानी बग से कार्य कर रही है, उसकी तानाशाही पर रोक लगनी चाहिए। • उपभोक्ताओं से अत्याधिक लोड सरचार्ज लिया जा रहा है । विद्युत बिलों में मनमाने ढंग से दुगने-तिगने का बिल बनाकर वसूले जा रहे है। जब किसी उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाता है तो कनेक्शन की तिथि पर बनायी गई धनराशि बिल उपभोक्ता देने को तैयार होता है। परन्तु उपभोक्ता को अनावश्यक ढंग से विद्युत बिलों में बढ़ोत्तरी करके दुगना तिगना करके पी.डी बना दी जाती है और उपभोक्ता का उत्पीड़न करने के लिए हर प्रकार से तंग किया जाता है और समाधान के लिये अतिरिक्त धनराशि भी मांगी जाती है।
उन्होंने बताया कि जनपद में चीनी मिलों पर किसानों का धरना ब्याज सहित गन्ना भुगतान हेतु समय समय पर किया जाता रहा है। किसान सर्दी और गर्मी में धरने पर बैठते हैं, लेकिन मिल मालिक द्वारा गन्ने का लाभकारी मूल्य नहीं दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा गन्ने की भुगतान में देरी पर शासन द्वारा 14 दिन से एक माह के अन्दर भुगतान किए जाने के आदेश है और मिल मालिको द्वारा शासन के आदेशो का अनुपालन करते हुये मनमाने ढंग से किसानों का उत्पीडन किया जा रहा है। उन्होंने किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, दिपांशु वर्मा, खालिद जिलानी, लक्षमण गोयल, श्यामसुंदर, डा.सद्दाम, यू.एस.जिलानी, दीपिका, डा.कलाम, वाई.के.शर्मा, खुशनूर अली,आबिद हुसैन, फिरोज कुरैशी, उमेश वर्मा, आदेश त्यागी आदि मौजूद थे।