Hapur News Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के पदाधिकारी और सदस्यों ने शुक्रवार को धौलाना के गांव करनपुर जट्ट की मढैया की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता के समक्ष मांगें रखी गई। अधिशासी अभियंता ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव सुखवीर सिंह ने बताया कि बिजली के बिल अधिक आते हैं। जबकि, उनके घरों में इतना लोड भी नहीं है। इसके अलावा मीटर चेंज करने, लोकल के कर्मचारियों को तुरंत हटाने की मांग की। उनका आरोप था कि गरीब मजदूर परिवार अगर एक बार का बिल जमा न करा पाए तो उसका कनेक्शन तुरंत ही काट दिया जाता है। यहीं, नहीं उनकी केबल व मीटर को वह साथ ले जाते है। दोबारा गरीब लोग बिजली का बिल जमा करा भी दें तो उन पर केबल और मीटर दोबारा से लाने का चार्ज लिया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के अवर अभियंता की कार्यशैली पर भी आरोप लगाए और उन्हें तुरंत ही वहां से हटाने की मांग की।
अधिशासी अभियंता मनीष यादव ने बताया कि संगठन की समस्याओं को सुना गया और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद संगठन द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया।
इस अवसर पर भगवत सिंह, बलवीर सिंह, प्रमाेद कुमार, अुक्की, ओमवीर, सुरेंद्र, राजवीरी, विमला, बुद्धप्रकाश, जीत सिंह उपस्थित रहे।