Hapur News Khabarwala24 News Hapur(कमल सैफी): भारत विकास परिषद, “युवा शक्ति”, ने मंगलवार को स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत सावन के पवित्र मास में शिव शंकर भोले नाथ की कृपया से श्री स्वामी सच्चिदानन्द पाठशाला जूनियर हाई स्कूल, फ्रीगंज रोड, हापुड़ में बच्चों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था करने के लिए एक वाटर कूलर लगवाया गया है।
परिषद के उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने कहा कि इस प्रकार के सामाजिक कार्य हमारी परिषद समय समय पर करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने कहा हमारी परिषद आगामी 16 अगस्त 2023 को रक्तदान मेला लगाने जा रही है जिसके लिए सभी को रक्तदान करने का निवेदन किया। कार्यक्रम संयोजक हर्षित गर्ग ने कहा कि उनके पास विद्यालय से वाटर कूलर की आवश्यकता की सूचना आते ही उन्होंने परिषद को सूचित किया और परिषद ने मात्र 3 दिन में वाटर वुलर की व्यवस्था कर श्रेष्ठ कार्य किया