Hapur News Khabarwala24News Hapur:भवन बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से मिला। उन्होंने हापु़ड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण से दिल्ली रोड स्थित भवनों के चल रहे विवाद को समाप्त कराकर व्यापारियों व किसानों की समस्या के समाधान की मांग की। इस संबंध में समिति ने सांसद को ज्ञापन भी सौंपा।
क्या है मामला
समिति के संयोजक रमन गोयल ने कहा कि एचपीडीए द्वारा आनंद विहार आवासीय योजना में बने हुए भवन मकान, दुकान, फैक्ट्रियों का गलत तरीके से अधिग्रहण किए जाने को लेकर वर्ष 2017-18 में दो बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अवगत करा चुके हैं। शासन से भी प्राधिकरण व सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके है, कि व्यापारियों को असुविधा नहीं होने दी जाए। पूर्व में प्राधिकरण व संगठन के पदाधिकारियों के मध्य समझौता हो चुका है, कि उचित बाह्य शुल्क, डवलपमेंट चार्ज लेकर भवनों को अर्जनमुक्त किया जाए।
सांसद ने दिया आश्वासन
लेकिन वर्ष 2018 में हमारी जमीन हमें ही करीब 19 हजार प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदने का प्रस्ताव बनाया गया है। इससे किसान व व्यापारी वर्ग खासा परेशान है, लेकिन प्राधिकरण समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। उन्होंने समस्या के समाधान की सांसद से मांग की। इसपर सांसद ने जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुनीय गोयल, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।