Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: श्रीमती वीरा देवी मोदी जनाना अस्पताल में देवनन्दिनी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर” का आयोजन किया गया । जिसमें 40 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
डाक्टर शिवकुमार ने बताया कि रक्तरान से शरीर का रक्त शुद्ध होता है और प्रत्येक व्यक्ति 18 वर्ष से 60 वर्ष तक को प्रत्येक छ: माह में रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर को कोई हानि नहीं होती है। 24 घंटे में रक्त की पूर्ति हो जाती है। विद्विश इंग्लिप्स स्पीकिंग के छात्रों ने भी रम्वदान किया। इस अवसर पर डा. अल्पना गुप्ता, डा० पूनम लाल, डा.प्रियंक अग्रवाल, डा.जसदीन सिंह बेरी, राहुल संचदेवा, मुकेश माहेश्वरी, अतुल अग्रवाल का सहयोग रहा। देवनन्दिनी ब्लड़ बैंक से उधम सिंह, रहमत, पीयूष त्यागी, सुधीर शर्मा, बाला रानी कुसुम सिरोही, मोनिका आदि ने सहयोग किया।