Hapur News Khabarwala 24 News Hapur(कमल सैफी) : देवनंदिनी अस्तपाल में रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बीस बार से अधिक रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बाबूगढ़ छावनी के ब्रिगेडियर संजीव भल्ला, सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी, भाजपा नेता अनीता सोनकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ्य रखने और हार्टअटेक से बचने के लिए रक्तदान जरुरी है। अस्तपाल से अपेक्षा है कि वह सरकारी अस्पताल में भर्ती जरुरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।
ब्रिगेडियर संजीव भल्ला ने कहा कि जब सैनिक सीमा पर घायल होते हैं तो आपके द्वारा किया गया रक्तदान ही उनका जीवन बचाता है। अनीता सोनकर ने कहा कि एक रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। डॉ.श्याम कुमार ने कहा कि कैंसर, थैलिक्सीया व एक्सीडेंट केस में रक्त चढ़ाना पड़ता है, जो रोगी के जीवन बचाने के लिए आवश्यक है।
पचास बार से अधिक रक्तदान करने वाले देवेंद्र शर्मा के साथ ही बीस बार से अधिक रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अशोक मैत्रेय ने किया। इस मौके पर डॉ.गोविंद सिंह, डॉ.संजय रॉय, डॉ.दिनेश खत्री, डॉ.विमलेश शर्मा, संजय त्यागी आदि मौजूद रहे।