Hapur News Khabrwala24News hapurः खेत की मेढ़ को लेकर थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा में शनिवार को दो पक्ष आमने सामने आ गए। विवाद के बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें तीन लोग घायल हो गए।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार ग्राम मतनौरा निवासी नंदू ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपनी खेत पर काम करने के लिए गया था। इस दौरान ही गांव का अंशुल वहां पहुंच गया। आरोप है कि अंशुल पुराने विवाद को लेकर उससे गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचा निकाल कर फायर का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी ने तमंचे की बट से उसके सिर के ऊपर वार करने शुरू कर दिए जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया। वहीं दूसरे पक्ष के अंशुल का कहना है कि वह अपनी माता के साथ खेत पर गया था। तभी गांव के नंदू अपने तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंच गया। सभी ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बाबूगढ़ थाना प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि मेढ़ के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। फायरिंग का आरोप निराधार है। मामले की जांच की जा रही है।