Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur) (अमजद खान) : Hapur News गंगानगरी ब्रजघाट में महाशिवरात्रि पर्व पर व्रत खोलने के बाद कुट्टू का आटे से बनी पकोड़ी और पूरी खाने से लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हो गई। एसडीएम, सीएमओ और खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक ने भी मरीजों का हाल जाना ।
क्या है पूरा मामला (Hapur News)
ब्रजघाट निवासी सनी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर पूरे दिन व्रत रहे थे। शाम होने पर ब्रजघाट में ही किराना के दुकान करने वाले सोनू से कुट्टू आटा खरीदा और घर पर कचौरी बनवाई और परिवार के साथ खाना खाया। खाने के करीब आधा घंटे बाद उल्टी, पेट में दर्द और दस्त होने लगे। परिवार के सभी सदस्यों की इसी तरह तबीयत खराब होने लगी। जिसके बाद गढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। वहीं अन्य मरीजों ने बताया कि सोनू की दुकान से ही कुट्टू का आटा खरीदा था, जिससे घर के सभी सदस्यों की तबीयत खराब है।
सूचना मिलते ही एसडीएम साक्षी शर्मा ने मरीजों को गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया और बेहतर उपचार मुहैय्या कराने के निर्देश दिए। वहीं सूचना मिलते ही सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी और खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक शिवदास सिंह ने मरीजों का हाल जाना। सीएमओ ने कहा कि फिलहाल सभी मरीजों को सीएचसी में रही उपचार दिया जा रहा है। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के निरीक्षक शिवदास सिंह का कहना है कि दुकानदार सोनू की तबीयत भी खराब है, फिलहाल दुकान सील कर दी गई है। तबीयत में सुधार होने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनकी तबीयत खराब हुई (Hapur News)
बबलू कंसल, सोनू, आरुश, सनी, प्रियांशी, सनी, कृष्णा, सोनू, अर्चना, प्रिया, सुमित्रा, पवन, विमलेश, अर्पिता, सरोज, प्रदीप, अनमोल, प्रीति, देवेंद्र, दिवायांश, मान्या, जिया हैं