Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:जनपदीय साइबर सेल व थाना हापुड नगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने जिन्दा लोगों का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उनके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिम निकलवाकर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से धोखाधड़ी कर धनराशि निकालने वाले गिरोह पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग बैंकों में जाकर बैठ जाते हैं बैंक में मौजूद भोले-भाले लोगों से इंश्योरेंस के नाम पर उनके बैंक खाते व नाम-पते व मोबाइल नम्बर की जानकारी ले लेते हैं । फिर हम मृत्यु प्रमाण पत्र में एडिट करने के बाद फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर लोगों के खाते से लिंक मोबाइल नंबर का डुप्लीकेट सिम निकलवाने के लिये संबंधित सिम कंपनी के स्टोर पर जाकर जिस व्यक्ति का सिम निकलवाना है हम लोग स्वंय को उसका बेटा या बेटी बनकर एक फर्जी आधार कार्ड जिसमें अपना फोटो लगाकर कोई भी नाम लिखकर उसमें जिस व्यक्ति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया है । उसका पिता के रुप में नाम व पता लिखकर तैयार कर लेते हैं । फिर इसी आधार कार्ड से डुप्लीकेट सिम को निकलवाकर एक्टिवेट कर लेते हैं फिर लोगों के खातों से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खाताधारक के बैंक खाते को उसी बैंक की दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कराकर चैकबुक व डेबिट कार्ड जारी कराकर अपने पतों पर मंगा लेते हैं तथा फिर इंटरनेट बैंकिंग के जरिये यूजर आई0डी0 पासवर्ड फोरगेट कर धोखाधड़ी से धनराशि ट्रांसफर कर निकासी कर लेते हैं।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 2,50,000/- रूपये नकदी, पांच मोबाइल फोन, बैंक की मोहर व भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, चैक बुक तथा घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की गई है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है । जिनके द्वारा मुंबई, मध्य प्रदेश, राजस्थान व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में इस तरह की कई घटना को वारदात कारित कर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी की गई है।
कौन हैं गिरफ्तार आरोपी
अमित शर्मा निवासी नया दरगंज कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
उमेश निवासी नीलकंठ वाटिका एनटीपीसी मोड दादरी थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
गरिमा निवासी दिल्ली पुलिस स्टॉफ क्वार्टस पश्चिम विहार वेस्ट दिल्ली ।