Hapur News Khabarwala24 News:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम कनिया कल्याणपुर में इंद्र देवता को खुश करने के लिए हवन का आयोजन किया गया । ग्रामीणों का मानना है कि हर वर्ष यज्ञ करने के बाद गांव में बारिश होती है । जिससे लोगों को काफी राहत मिलती है।
सर्वप्रथम हवन का आयोजन किया गया । जिसमें पंडित राहुल शर्मा ने अपने मंत्रों से माहौल को भक्तिमय बना दिया । हवन में सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उसके बाद विज्जी त्यागी व कपिल शर्मा ने संपूर्ण गांव में घूमकर दूध की धार लगाई , ग्राम वासियों का मानना है कि गांव में स्थित देवी मंदिर की बहुत मान्यता है जिस कारण गांव में कोई भी विपत्ति नहीं आती है । संपूर्ण गांव में धार लगाने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर प्रधान पति जय भगवान शर्मा, जगत सिंह , तरुण कंसल , अमरीक सिंह, राजेंद्र सिंह ,बलराज सिंह , राजेंद्र सिंह उर्फ गजे, हरेंद्र मास्टर जी , धर्मेंद्र सिंह, , नत्थू पंडित जी ,विजेंदर त्यागी, सुशील त्यागी , वेदपाल, पंकज शर्मा ,विवेक शर्मा, संजय शर्मा, ऋषि पाल सिंह, रोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह , ,मुनेश त्यागी,विकास शर्मा,नरेंद्र शर्मा ,प्रवीण,सहित सैकडो लोग शामिल थे