Hapur News Khabarwala24 News Hapur(कमल सैफी): दिल्ली रोड स्थित केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में ग्राहक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान कार्यालय से आई उपमहाप्रबंधक रश्मि त्रिपाठी द्वारा की गयी। ग्राहक गोष्ठी में बैंक की विभिन्न शाखाओं के ग्राहकों ने प्रतिभाग किया। बैठक में ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे ऋण संबंधित डिजिटल प्रॉडक्ट एवं बचत खातों के स्कीम का प्रस्तुतिकरण किया गया।
उप महाप्रबंधक रश्मि क्षिपाठी द्वारा सभी ग्राहकों से संवाद किया गया तथा उनको बैंक द्वारा संचालित विभिन्न नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही साथ बैंक की योजनाओं में सुधार के लिए ग्राहकों से अपने विचार व्यक्त करने को कहा । सहायक महाप्रबंधक राजन प्रभाकर द्वारा ग्राहकों को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं शिकायतों का निस्तारण अति शीघ्र करने पर जोर दिया गया। बैठक में शामिल ग्राहकों ने अपनी शिकायतों और सुझावों को अधिकारियों के साथ साझा किया। इस अवसर पर बैंक द्वारा सभी ग्राहकों को सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद
बैठक में मंडल प्रबंधक आशुतोष त्रिपाठी, मंडल प्रबंधक खुशाल – सैनी, शालिनी सिंह, अमित शर्मा, गरिमा मेहरेवा, रोमी रूचिका, मनीष आदि मौजूद रहे।