Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: जनपद बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव कनौर में हरियाणा और जनपद की स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई की। टीम ने एक मकान में अवैध रुप से पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से गभर्वती महिला की भ्रूण लिंग की जांच के मामले का पर्दाफाश किया है। टीम को देखकर आरोपी वहां से मशीन को साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग हापुड़ के नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बहादुरगगढ़ क्षेत्र के गांव कनौर में पहुंचे। जहां पर कई दिनों से सूचना थी कि कोई व्यक्ति अवैध रुप से बिना पंजीकरण कराए ही गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग परीक्षण करता है। जिसको लेकर सोमवार को टीम के साथ गांव कनौर में छापा मार दिया। जहां एक मकान में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन चलती पाई गई, साथ ही एक लेपटॉप मिला। इस दौरान टीम को देख आरोपी वहां से मशीन लेकर भाग निकले। डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि इस संबंध में बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। जहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा विभिन्न साक्ष्य एकत्र किए। वहीं टीम के नोडल अधिकारी ने बहादुरगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।डॉ. खत्री का कहना है कि मशीन उपलब्ध कराने वालों की भी तलाश कराकर कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि नोडल अधिकारी की तहरीर पर पांच लोगों को नामजद करते हुए नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में शामिल भोलाशंकर निवासी फरीदाबाद और मुकेश निवासी धौलाना जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है।
sex determination