Hapur News Khabarwala 24 Simbhaoli(Hapur):मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह (Cdo)ने बुधवार को विकास खंड सिम्भावली में समस्त ग्राम सचिवों के साथ बैठक की एवं ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया गया।
शिकायतों का तत्परता से गुणवक्ता के साथ करें निस्तारण
खंड विकास अधिकारी डाक्टर हरित कुमार ने ग्राम सचिवों द्वारा ग्रामों में कराए गए कार्यो का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी(Cdo) ने निर्देश दिए कि ठोस तरल एवं अपशिष्ठ प्रबन्ध के कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ग्रामों में आई.जी.आर.एस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्परता से गुणवत्तापरक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ग्रामीण प्रधानों की रखी सड़क ठीक कराने की मांग
मुख्य विकास अधिकारी Cdo ने ग्राम प्रधानों के साथ संवाद किया। जिसमें ग्राम प्रधानों द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामों में कराए गए कार्यो के उपरांत सडकों को ठीक कराने का अनुरोध किया गया । इस पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिए गए कि वह वह तत्काल जिन ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गया है। वहां सडकों की नियमानुसार मरम्मत/ठीक कराने की कार्यवाही कराएं।
खंड विकास कार्यालय का किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी Cdo ने सिम्भावली खंड विकास कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका व जी.प.एफ पुस्तिका पूर्ण पाई गई। साफ-सफाई भी उचित पाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम) के कार्यालय का उदघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय से बी.एम.एम, ए.डी.ओ (आईएसबी) उपस्थित रहकर स्वयं सहायता समूह से संबंधित कार्यों को पूरा करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सुबह दस से बारह बजे तक उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें एवं उनका गुणवत्तापरक निस्तारण करें। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ा।