Thursday, April 24, 2025

Hapur News केंद्र सरकार यूसीसी पर पहले अपना मसौदा पेश करें :के.सी त्यागी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: जनता दल (यू )के मुख्य सलाहकार और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि केंद्र सरकार यूसीसी पर अपना मसौदा जनता के सामने पेश करें और सभी विपक्षी दलों और समाजिक संगठन और धर्मों से उसके बारे में चर्चा करे। उसके बाद यह कानून लाना चाहिए। अभी सरकार ने इस पर कोई चर्चा नहीं की है और लागू करने का प्रयास कर रही है।

केसी त्यागी यहां ग्राम सूदना में योगेश चंद त्यागी और मुकेश त्यागी (मंडोला) वालों के यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र सरकार अपना मसौदा जनता के सामने पेश करें और सभी विपक्षी दलों और सामाजिक संगठन और धर्मों से उसके बारे में चर्चा करें। उसके बाद यह कानून लाना चाहिए। अभी सरकार ने इस पर कोई चर्चा नहीं की है। त्यागी ने कहा कि 2016 में विधि आयोग ने यह कह दिया था कि यह कानून लाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

एक सवाल के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि महागठबंधन एनडीए के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेगा। जनता दल (यू) पहले 16 साल एनडीए के साथ रह चुका है ।यह भारतीय जनता पार्टी के अटल विहारी वाजपेयी वाली पार्टी नहीं रह गई है । यह केवल एक व्यक्ति की पार्टी है। अटल विहारी वाजपेयी में राष्ट्र प्रथम था, पार्टी द्वितीय और व्यक्ति तृतीय था अब व्यक्ति प्रथम है।

किसान को एमएसपी के साथ लाभकारी मूल्य भी दिया जाए

केसी त्यागी ने कहा कि भारतीय उपमहादीप में भारत का सबसे अच्छा आम होता है। आम की प्रजपाति रटौल पर बहस होती है ।यह भारत का है या पाकिस्तानी है। पाकिस्तान में पाए जाने का आम अनवरी रटौल के नाम से जाता है। रटौल आम जो है वह भारत का है। भारतीय जनता पार्टी सरकार ने वायदा किया था कि फसलों को एमएसपी देंगे। आम और अन्य फलों पर भी यह नियम लागू होता है। लेकिन आज तक कोई एमएसपी लागू नहीं की गई है। फूल और सब्जी की खेती पर भी कोई एमएसपी नहीं दी गई है ।जबकि सभी किसान संगठन इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं। किसान के खेत में पैदा होना वाला टमाटर 20 रुपये किलो का है जो अब बाजार में 120 रुपये किलो का है। इसके बीच के अंतर में भी किसान को मुनाफा चाहिए। नीति आयोग ने यह सिफारिश की किसानों को उनको फसलों पर एसएपी नही दिया जाएगा। यह किसानों के लिए गलत है। किसानों को एमएसपी के साथ साथ लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए।

गन्ने के 10 रुपये बढ़ाने नाकाफी

केसी त्यागी ने कहा कि हाल कि केंद्र सरकार ने जो गन्ने पर 10 रुपये बढ़ाए हैं वह नाकाफी है। चीनी मिलों मालिकों के दवाब में आकर यह चीनी के रेट बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। चीनी के दाम भी गन्ने के रेट के अनुरूप ही दिया जाए। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान भी दिलाया जाए।

 

जांच से बचने के लिए सरकार में हुए शामिल

महाराष्ट्र को लेकर उन्होंने कहा कि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार विधानसभा चुनावों में उप मुख्यमंत्री बने थे। उनके उस समय सारे केस खत्म कर दिए गए थे। अब एक साल बाद फिर अजित पवार ने एनसीपी छोड़कर भाजपा का दाम थाम कर उपमुक्यमंत्री बने हैं। उनके साथ में जो साथी विधायक गए हैं उनमें से अधिकांश पर ईडी और सीबीआई आदि की जांच है। इस जांच से बचने के लिए यह सभी सरकार में शामिल हुए हैं।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर जनता दल यू के जिलाध्यक्ष चौधरी कृपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद त्यागी, मदन सैनी, जयभगवान त्यागी, पप्पू त्यागी, निर्दोष त्यागी, दीपक त्यागी, सोमवीर, गौरव, हर्षवर्धन, प्रदीप त्यागी, आदित्य त्यागी आदि मौजूद थे।

Hapur News केंद्र सरकार यूसीसी पर पहले अपना मसौदा पेश करें :के.सी त्यागी add Hapur News केंद्र सरकार यूसीसी पर पहले अपना मसौदा पेश करें :के.सी त्यागी Hapur News केंद्र सरकार यूसीसी पर पहले अपना मसौदा पेश करें :के.सी त्यागी Hapur News केंद्र सरकार यूसीसी पर पहले अपना मसौदा पेश करें :के.सी त्यागी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles