Hapur News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar(Hapur)(रोबिन शर्मा): नेपाल दूतावास के प्रतिनिधिमंडल समेत जर्मनी से भारत भ्रमण पर आए साहित्यकार ने प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर धर्म स्थलों के दर्शन किए।
देश की राजधानी दिल्ली में स्थित नेपाली दूतावास में दो साल के डेपुटेशन पर कार्य कर रहे काउंसलर एवं वहां के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रेवती रमण शनिवार की दोपहर को अपने दूतावास से संबंधित एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गढ़मुक्तेश्वर गंगा नगरी के प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जिनके साथ जर्मनी से भारत भ्रमण पर आए साहित्यकार रोलैंन मूसली, उमा चतुर्वेदी, बद्री प्रसाद, दूरदर्शन के वरिष्ठ प्रोड्यूसर तुमुल कक्कड़, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की प्रवक्ता नेहा कक्कड़ समेत करीब डेढ़ दर्जन सदस्य शामिल रहे।
जिन्होंने सर्वप्रथम मुक्तेश्वर महादेव के रूप में विराजमान भगवान शंकर की पवित्र शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चारण के जलाभिषेक किया। इस दौरान नेपाली प्रतिनिधिमंडल और जर्मन के साहित्यकार ने मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित झारखंड मंदिर, राम दरबार, भूतेश्वर मंदिर, अविभाजित भारत काल में पेशावर के राजा द्वारा बनवाए गए प्राचीन मंदिर समेत विभिन्न विभिन्न धर्म स्थलों के दर्शन करते हुए पंडित रमाशंकर तिवारी द्वारा किए गए वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजा अर्चना की।
नेपाली दूतावास में कार्यरत काउंसलर रेवती रमण ने पालिका परिषद द्वारा कराई गई व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण की प्रशंसा की। इस दौरान नेपाली दूतावास से आए प्रतिदिन मंडल का पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी के नेतृत्व में पूर्व पालिका अध्यक्ष कृष्ण वीर गब्बर, समाजसेवी चांद त्यागी, विनय त्यागी, भाजपा नेता दीपक शर्मा, रिटायर्ड बैंक कर्मी प्रमोद भारद्वाज, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला प्रभारी ठाकुर सतबीर सिंह, अमरजीत सिंह पिंटू, भूषण शर्मा, पंडित वरदान शर्मा, सुनील त्यागी बबलू समेत दर्जनों लोगों ने फूलों के गुलदस्ते देकर जोरदार अभिनंदन किया। इस दौरान प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर भगवान भोले के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।