Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: आर्य समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा महिला एवं अन्य वर्गों को शिक्षित करने, स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व करने में दिए गए अमूल्य योग दान से नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए नई शिक्षा नीति में यू.पी बोर्ड के पाठ्यक्रम में महर्षि दयानंद द्वारा किए गए कार्यों को शामिल कराने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले का तत्काल संज्ञान लेकर एेसे महान शिक्षाविद्, युवपर्वतक, साधक, क्रांतिकारी, विचारक, दार्शनिक, सुधारक एवं राष्ट्रहितकारी महान विद्वान महापुरुषों को पाठ्यक्रम में सम्मलित करने की संस्तुति की जाए।
यह रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में आर्य समाज के संरक्षक आनंद प्रकाश आर्य, मंत्री संदीप आर्य, नरेंद्र आर्य, राधा रमण आर्य, विजेंद्र गर्ग, जितेंद्र त्यागी, रमाकांत आर्य, मदन लाल, महिला प्रधान वीना आर्या, मंत्री प्रतिभा भूषण, माया आर्या, बीना आर्या, राज प्रभा आर्या, निधि आर्या आदि उपस्थित रहे।