Hapur News Khabarwala24News Hapur:उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष(राज्यमंत्री) संजीव गोयल सिक्का ने आज आवास विकास कॉलोनी, ग्राम हुमायूंपुर व ग्राम काठी खेड़ा में सरकार के बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि आज से लगभग 9 वर्ष पहले जब भाजपा की सरकार केंद्र में आई तो मात्र 3.30 करोड़ घरों में पानी की उपलब्धता थी परंतु आज 10करोड़ घरों में पानी पहुंच चुका है।
भाजपा की कथनी और करने की में अंतर नहीं
उन्होंने कहा कि गांवों में बस्तियों में नई पानी की टंकी बन चुकी हैं और जहां नहीं बनी है वहां कार्य प्रारंभ हो चुका है ।भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। भाजपा कि मोदी सरकार ने जो अपना एजेंडा जनता के सामने रखा आज उसमें काफी कार्य पूरे हो चुके हैं। परंतु अभी और भी कार्य करने हैं जिसके लिए 2024 में हमें पूरे मनोयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है । इसके लिए हम सबको मेहनत करनी होगी ।
भाजपा सरकार में ही देश व प्रदेश का विकास संभव
उन्होंने कहा कि पहले विदेशों का वीजा हमारे प्रधानमंत्री को नहीं मिलता था और आज विदेशों से हमारे प्रधानमंत्री के लिए निमंत्रण आते हैं । उनके लिए रेड कारपेट बिछाए जाते हैं ।केवल भाजपा सरकार में ही देश व प्रदेश का विकास संभव है।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर श्याम शर्मा,धीरज सिंह प्रधान,महेश त्यागी, देवेंद्र प्रधान राजपाल प्रधान, सतेंद्र प्रधान, वेद प्रकाश शर्मा ,मंगू सिंह त्यागी, शशांक मुनि त्यागी, हरेंद्र त्यागी, संजय त्यागी, बॉबी पाठक. रोहित तिवारी योगेंद्र त्यागी चमन सिंह पवन सैनी बबलू सिंह रुद्राक्ष त्यागीसुरेंद्र सिरोही,रमेश चंद्र शर्मा, अमिताभ शर्मा, रामकुमार शर्मा, चंचल शर्मा,लोकेश शर्मा, ब्रजपाल सिरोही, राजवीर सिरोही, ललित शर्मा, शेखर सिरोही, ब्रह्म सिंह आदि लोग प्रमुख लोग उपस्थित रहे।