Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दृष्टिगत एवं समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों में गणित कौशल का विकास “आओ गणित करके सीखें” के आधार पर करने के उद्देश्य से जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के गणित शिक्षकों को शिक्षण सहायक सामग्री बनाने एवं उपयोग करने का प्रशिक्षण जनपद के राज्य स्तरीय संदर्भदाताओं प्रतीक कुमार गुप्ता और सचिन कुमार शर्मा द्वारा श्री शान्ति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज की गणित प्रयोगशाला में प्रदान किया गया।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता व गणित प्रयोगशाला प्रभारी प्रतीक गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय चली इस कार्यशाला में जनपद के 83 गणित शिक्षकों ने उपकरणों और कार्यकारी मॉडलों के माध्यम से बच्चों को गणित की प्रमेय, सूत्र,नियम और सिद्धांत को सत्यापित कराने के गुर सीखें।इससे अध्यापकगण गणित की विभिन्न शाखाओं की संकल्पना,अवधारणाओं और विषयवस्तु की व्याख्या प्रयोगात्मक गतिविधि के माध्यम से कर पाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. पी.के.उपाध्याय ने कहा कि नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को करके सीखने पर बल दिया गया है।उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण के समय शिक्षण सहायक सामग्री उपयोग करने तथा गणित शिक्षण में प्रयोगिक गतिविधियों को कराने का निर्देशदिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभुदयाल जयन्त ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा गणित के प्रश्नों के हल करने की विधियों को तकनीकी और व्यवहारिक रूप से प्रेक्षण कराने से बच्चों में गणितीय प्रतिभा का विकास होता है और गणित के प्रति रूचि बढ़ती है।इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रवक्ता व विज्ञान के राज्यस्तरीय सन्दर्भदाता डॉ.अजय मित्तल ने शिक्षकों से कहा कि हमें बच्चों में नवाचार करने की शैली का विकास करना चाहिए।