Hapur News Khabarwala 24 News (Dholana) Hapur : धौलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलेड़ा में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।
क्या है मामला
ग्राम पिपलैड़ा की मुगल गार्डन कालोनी निवासी शुश मोहम्मद ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि दो अगस्त की रात को उसका परिवार घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे 60 हजार रुपये, आभूषण, एक मोबाइल फोन आदि चोरी कर लिया। इस सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गंग नहर पटरी से ग्राम गालंद को जाने वाले मार्ग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की माल बरामद कर लिया।
यह हैं पकड़े गए आरोप
सुहेल निवासी ग्राम दौताई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड, हाल पताः- ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना जनपद हापुड वसीम निवासी ग्राम लोगला जनपद बुलन्दशहर, हाल पता:- रेलवे स्टेशन के पास मसूरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
यह किया बरामद
50 हजार रुपये, सफेद धातु का आभूषण (04 जोडी पायल, 01 जोडी हाथफूल, 01 गले की चैन मय पेन्डल) तथा पीली धातु के आभूषण (01 गले का हार, 01 टीका, 01 नथ, 01 जोड़ी झुमकी) घटना में प्रयुक्त हीरो स्पलेन्डर मोटर साइकिल (बिना नम्बरप्लेट)
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं जो दिन में बन्द मकानों की रैकी करते थे और फिर मौका पाकर चोरी की घटना अंजाम देते थे।