Hapur News Khabarwala 24 News Hapur (कमल सैफी): आई आई ए लखनऊ के द्वारा होटल रेडिसन ब्लू फोर्ट, उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय उद्यमी महासम्मेलन में आई आई ए के द्वारा पूर्व चैप्टर चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता जी एवं उनकी टीम के दो वर्ष के कार्यकाल की गतिविधियों के आधार पर धीरखेड़ा हापुड चैप्टर को सर्वश्रेष्ठ चैप्टर का सम्मान मिला। जिसमे विशेष योगदान सचिव पवन शर्मा का रहा।
इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता ने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और उनकी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस उद्यमी महासम्मेलन में 32 उद्यमी सम्मिलित हुए। जिनमें राजेन्द्र गुप्ता, शांतनु सिंघल, पवन शर्मा, विजय शंकर शर्मा, अशोक छारिया, प्रमोद गोयल, धीरज चुग, अतुल गोयल, संजीव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संदीप चौधरी, सौरभ सिंघल, अनिल कंसल, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।