Hapur News Khabarwala24 News Hapur: ग्राम गोहरा आलमगीरपुर स्थित परशुराम आईटीआई में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए स्वामी विवेकानंद डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत निशुल्क टेबलेट वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 50 बच्चों को टेबलेट दिए गए।

एमपीएस कॉलेज के प्रबंधक महकपाल सिंह ने बताया कि तकनीकी कोर्सों में आईटीआई बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए सबसे सुगम है। आईटीआई के छात्रों को बीएचईएल, रेलवे, विद्युत विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निवीर योजना के तहत आर्मी, एयरफोर्स, नेवी व निजी कंपनियों में भी आईटीआई छात्रों को प्राथमिकता दी जाती है। एचओडी सोनू नागर ने बताया कि सभी छात्र अपना कोर्स लगन से पूरा करें क्योंकि किसी भी परिवार की तरक्की का आधार उस परिवार के बच्चों की शिक्षा से ही जुड़ा होता है।
आईटीआई प्रबंधक प्रदीप त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्रों को स्वामी विवेकानंद डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत निशुल्क टेबलेट वितरित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बताया कि जीवन में सबसे बहुमूल्य समय है, जो कभी लौटकर वापस नहीं आ सकता। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कपिल शर्मा, संदीप त्यागी, अरविंद कुमार, तेजेंद्र मौजूद रहे।