Hapur News Khabarwala24 News Hapur: मेरठ रोड पर स्थित पंचशील कालोनी के पास मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर बन रहे अंडरपास का शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर कालोनी के दोनों गेट को बंद कराए बिना पांच मीटर के स्थान पर अब ढाई मीटर गहराई के अनुसार अंडरपास बनाने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद भी कालोनी के लोगों का धरना जारी रहा।
पिछले कई दिनों से पंचशील कालोनी के लोगों द्वारा जिला प्रशासन व रेलवे अधिकारियों को अंडरपास बनने से बंद हो रहे कालोनी के दोनों गेट की समस्या से अवगत कराया जा रहा था। जिसके बाद शनिवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, एडीएम संदीप सिंह, एसडीएम सुनीता सिंह , नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व तहसील प्रशासन की टीम पंचशील कालोनी पहुंची।
दोपहर दो बजे के बाद मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार नंदन रेलकार से धरना स्थल पर पहुंचे। जहां जिला प्रशासन व रेलवे अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर कालोनी के लोगों की समस्या को सुना। जिसके बाद जिला प्रशासन व रेलवे अधिकारियों ने वार्ता कर समस्या के समाधान पर अपने अपने विचार रखें। जिसके बाद उन्होंने कालोनीवासियों के सामने तीन बिंदुओं में से किसी एक के अनुसार अंडरपास निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा।
कालोनीवासियों द्वारा गेट बंद किए बिना अंडरपास बनाने की बात कही गई। जिसपर रेलवे अधिकारियों व जिला प्रशासन अधिकारियों ने अंडरपास की ऊंचाई पांच मीटर के स्थान पर ढाई मीटर कराकर इसकी लंबाई भी कम कराने का प्रस्ताव रखा गया। अफसरों ने आश्वासन दिया कि एेसी रास्ता निकाला जाएगा जिससे लोगों को दिक्कत न हो।