Khabarwala 24 News Hapur: Hapur News हापुड़ महावीर दल चंडी मंदिर के बराबर में पक्का बाग चौराहा होली महोत्सव श्री गुरुदेव सुशांत तोमर के सानिध्य में हुआ ।
जमकर झूमे श्रद्धालु (Hapur News)
वीरेंद्र कंसल, अमित कंसल ने बताया कि श्रीबालाजी के दरबार में बाबा वाले दूर से आए भक्त जनों ने बाबा का गुणगान किया । बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले की लीला अपरमपार है …मंगल भवनीया मंगल हारी… दबूं दशरथ अजब बिहारी… कुछ तो भजन कर ले… तेरे पाप कम होंगे बाबा के भजनों पर जमकर झूमे। श्री गुरुदेव सुशांत तोमर ने बताया बालाजी के दरबार में आने से सभी सभी संकट दूर हो जाते हैं भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
प्रसाद ग्रहण किया (Hapur News)
दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, नोएडा, गुलावठी, देवभूमि सपनावत, समाना, मुरादनगर से आए भक्तों ने गुरुदेव श्री सुशांत तोमर बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया ।