Hapur News Khabarwala24 News Hapur : नगर के मंडी पाटिया स्थित खाटू श्याम मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है। अब खाटू श्याम मंदिर में भक्तों को नए नियम का पालन करना पड़ेगा।मंदिर में दर्शन करने के लिए मर्यादित कपड़ों की शर्त रखी गई है। इसको लेकर मंदिर समिति की तरफ से परिसर में बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़े पहनकर प्रभु का दर्शन करने की अपील की गई है। यह मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्या की गई है बोर्ड पर अपील
मंदिर में छोटे कपड़े, हाफ पैंट, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने पर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर समिति की ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बाहर गेट के पास सूचना बोर्ड एक पोस्टर चस्पा किया गया है। अपील की गई है कि मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर प्रवेश न करें।
मंदिर कमेटी के निर्णय का किया स्वागत
खाटू श्याम मंदिर में एक श्रद्धालु नमन अग्रवाल ने बताया की कमेटी की तरफ से ड्रेस कोड लागू किया गया है। कटी-फटी जींस, हाफ पेंट और छोटे कपड़ों को लोग पहनकर आते हैं। मंदिर कमेटी ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है । इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं और सभी भक्तों से अपील है वो मर्यादित कपड़ों में मंदिर में दर्शन करने आए।