Hapur News Khabarwala24News Dholana (Hapur):बरात में डीजे बजाने को लेकर आए वाहन चालक के साथ चार युवकों ने मारपीट कर दी। ड्राइवर के पीटने की सूचना पर पहुंचे वाहन मालिक व उसके साथी को भी युवकों ने बेरहमी से पीटा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
क्या है मामला
सौलाना निवासी प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि उनका ड्राइवर शादी समारोह में हापुड़ आया था। धौलाना निवासी युवकों ने कहा कि अभी डीजे और बजेगा। लेकिन विरोध करने पर आरोपियों ने ड्राइवर अंकित के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना पर वाहन मालिक प्रकाश चंद शर्मा अपने ड्राइवर अफजल के साथ मौके पर पहुंचा तो युवकों ने उन पर भी धारदार वस्तु से वार कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों के शोर मचाने पर चारों युवक धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर मिली है घायलों को मेडिकल करा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।