Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: सड़क सुरक्षा पखवाडा के तहत सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र गढ़ रोड़ में चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया गया। जिसमें 78 चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया ।
इस मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक संदीप नायक , यात्रीकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय, सीएचसी के अधीक्षक डा० दिनेश खत्री,डा0 संजय, डा० अभिषेक, फारमेसिस्ट नीरज एवं सहायक मधुलिका परीक्षण कार्यक्रम के समापन के पश्चात सड़क सुरक्षा नियमों सम्बन्धी शपथ दिलायी गयी तथा शासन से प्रेषित यातायात नियमों के फोल्डर व लीफलेट भी वितरित कराये गये ।