Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:औषधि विभाग की टीम ने पिलखुवा के एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप एवं एक्सपायरी को दवाईयों को सील किया है।
शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम को शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने पिलखुवा में पिपलाबंदपुर रोड पिलखुवा स्थित मैसेर्स आलिया मेडिकल स्टोर पर छापा मार कार्रवाई की। टीम ने दुकान से लगभग 15 हजार रुपये की एक्सपायरी दवाईयां और करीब 30 हजार रुपये की शोर्ट एक्सपायरी दवाईयों को बरामद किया है।
बताया गया कि दुकानदार मौके पर खरीद के बिल नहीं दिखा पाया है। मौके से करीब 13 शीशी कोडिन युक्त सिरप भी बरामद किए गए, जिनको सरकार ने जून माह में प्रतिबंधित कर दिया था। इसके साथ ही दवा के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने दुकानदारों से अनुरोध किया कि एेसी किसी दवाई की बिक्री न की जाए जिसको प्रतिबंधित किया गया है और दवाईयों की खरीद और बिक्री भी बिल के साथ की जाए। भविष्य में एेसी कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।