Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पेय पदार्थों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य कारोबार करने के लिए खाद्य लाइसेंस /पंजीकरण कराना अनिवार्य है । उन्होंने सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय महेंद्र श्रीवास्तव से कहा कि जनपद में मिलावटी खाद्य सामग्री एवं खाद्य पेय पदार्थों पर प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए और खाद्य कारोबारी को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरुक कर अनुपालन कराते रहे। स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ के बारे में जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए और मिड डे मील योजना के तहत बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की जाए।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि आईसीडीएस द्वारा वितरित की जा रही खाद्य सामग्री पर भी समय-समय पर विभाग द्वारा नमूना भरकर उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोरो पर बिक्री हेतु दवाइयां औषधि प्रशासन के नियमानुसार ही होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया कि मेडिकल स्टोरो के निरीक्षण व छापेमारी लक्ष्य के अनुरूप कम की जा रही है इस कार्य में भ्रमण कर जांच करना नियमित नमूने संग्रहित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नारकोटिक्स दवाइयां के क्रय विक्रय शासनादेश के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही होना चाहिए। इसके लिए आम जन को जागरूक करना अत्यंत अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि दुधारू पशुओं को लगने वाला प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन का निर्माण तथा बिक्री के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जाती रहे तथा जनपद में टीवी उन्मूलन कार्यक्रमों के अंतर्गत दवा विक्रेताओं को समय-समय पर बैठक कर जागरूक करते रहे एवं टीवी मरीजों को शासन की मंशा के अनुरूप गोद लेने के लिए दवा व्यापारियों को प्रेरित करें।
यह रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी संदीप सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हापुड जोन संदीप कुमार, औषधि निरीक्षक हापुड उर्मिला अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।