Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: हापुड़ स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बिजली की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ हो फैक्ट्रियों को बंद कर ताला निगम के अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसको लेकर एक प्रतिनिधि जल्द मुख्यमंत्री से भी मिलेगा और जनपद की विद्युत आपूर्ति में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया जाएगा।
सोमवार को एसोसिएसन के पदाधिकारी और सदस्य अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता ने कहा कि हालत यह है कि जिस अधिकारी से शिकायत की जाए वह अपने नीचे वाले अधिकारी पर मामला टाल देता है। उद्यमी और व्यापारी निगम को समय पर राजस्व दे रहे हैं। सरकार ने 24 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देश दे रहे हैं लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण काफी दिक्कत होरही है। उन्होंने कहा कि शहर की विद्युत आपूर्ति की हालत देहात से भीखराब हो गई है।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने चेतावनी दी कि अगर अफसर इस ओर गंभीर नहीं हुए को फैक्ट्रियां बंद कर चांबी विद्युत निगम के अधिकारियों को सौंप दी जाए। लचर आपूर्ति के कारण फैक्ट्री का संचालन कराना मुश्किल हो रहा है।
अधीक्षण अभियंता यू.के.सिंह, अधिशासी अभियंता रमेश कुमार, एसडीएम राजीव कुमार ने उद्यमियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में स्थिति में सुधार किया जाएगा। पूरा प्रयास रहेगा कि उपभोक्ता को दिक्कत का सामना न करना पड़े।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर हापुड स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता, सचिव संजय सिहल, कोषाध्यक्ष अमित मित्तल, चैयरमेन विजय अग्रवाल, संरक्षक पुरुषोत्तम अग्रवाल, विक्की, उमेश त्यागी व अनिल गर्ग समेत अनेक उद्यमी मौजूद थे।